बिलासपुर:जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोदरी नगर पंचायत स्थित वार्ड क्रमांक 10 डडहा गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इसी बीच उनका आरोप था कि, पटवारी किसी दूसरे लोगों को लाकर गांव में मतदान कराने का प्रयास कर रहा था. जिसपर हजारों ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने पर मजबूर हो गये और पटवारी की गाड़ी को रोक दिया. बीच सड़क पर नारेबाजी की.
बिलासपुर के डडहा गांव में ग्रामीणों ने पटवारी को रोका, सड़क के नहीं बनने से किया चुनाव का बहिष्कार - पटवारी की गाड़ी को रोक दिया
वोट लोग विकास के लिए देते हैं. लेकिन जब विकास नहीं होता है, तो वोटर आक्रोशित हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर में. सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. फिर पटवारी की गाड़ी को रोक दिया
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 17, 2023, 9:10 PM IST
चुनाव का बहिष्कार क्यों?: बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के डडहा गांव में 30 से 40 साल पहले बना रोड और नाली अब बदहाली की कगार पर है. गांव की समस्या को लेकर लगातार जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन से ग्रामीण गुहार लगा रहे थे. बावजूद किसी ने इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. गांव वाले चुनाव से पहले कलेक्टर ऑफिस गए और वोट बहिष्कार करने आवेदन दिया था. गांव के बाहर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर भी लगा दिया. दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक भी ग्रामीण बूथ पर नहीं गए.
गलत तरीके से मतदान का आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि, पटवारी ने दूसरे गांव के लोगों को कार में लाकर मतदान कराने का प्रयास किया. इस हरकत की वजह से वहां पर गहमा गहमी का माहौल बन गया. पटवारी की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोक दिया, बीच सड़क पर बैठक गये. पटवारी की गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा करने को मजबूर कर दिया.लोग प्रशासन के रवेये से नाराज होकर हंगामा करने लगे. फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाने लगे.लोगों का कहना था कि, पटवारी उनकी समस्या को सुलझाने के बजाए फर्जीवाड़े में जुट गया. पटवारी को रोकने की ख़बर पुलिस के कानों तक पहुंची तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द समस्या के निदान की मांग की है. लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे लोग शांत नहीं बैठेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे.