बिलासपुरःबिलासपुर के टिकारापारा में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की डायरिया से मौत (Elderly died of diarrhea in Tikrapara) हो गई. बुजुर्ग का नाम अर्जुन देवांगन है. देवांगन ने सिम्स में अंतिम सांसें ली.
बिलासपुर के टिकरापारा में डायरिया से बुजुर्ग की मौत - latest chhattisgarh news
बिलासपुर के तालापारा के बाद अब टिकरापारा में डायरिया से बुजुर्ग की मौत (Elderly died of diarrhea in Tikrapara) हो गई है. अब तक छह लोगों ने जान गंवाई है.
डायरिया से बुजुर्ग की मौत
बता दें कि शुक्रवार शाम को तालापारा निवासी मेहंदी रिवजी की भी डायरिया से मौत हो गई थी. अब तक जिले में डायरिया से मरने वालों की संख्या छह हो गई है.