गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरकार की महत्वाकांक्षी वृद्धा पेंशन योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में पिछले 4 से 6 माह से वृद्धा पेंशन हितग्राहियों को नहीं मिली है. जिले में 10 हजार 510 वृद्धा पेंशन पाने वाले बुजुर्ग हैं. अब सभी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.
पेंशन न मिलने से असहाय हुए लोग:पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्ग परेशान हैं. अपनी जरूरत की चीजों के लिए भी इन्हें दूसरों के अधीन रहना पड़ रहा है. पेंशन न मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों की स्थिती दयनीय हो चुकी है.
चावल भाजी में करना पड़ रहा गुजारा: बुजुर्गों का कहना है कि 1 रुपए प्रति किलो की दर से राशन दुकान से चावल मिल जाता था तो जैसे तैसे गुजारा हो जाता था. लेकिन बीते 4-6 माह से पेंशन न मिलने से काफी दिक्कतें हो रही है. लोगों का कहना है कि राशन दुकान से लिया हुआ चावल तो है पर साथ में खाने को सब्जी नहीं है. कुछ लोग सूखी भाजी को पानी में उबाल कर खा रहे हैं. तो कोई सिर्फ नमक के साथ ही चावल खाने को मजबूर हैं.