बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर में गैंगवार की वारदात हुई थी. इस गैंगवार में एक युवक का मर्डर भी हुआ था. जिसके बाद से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को शाम छह बजे शिकायतकर्ता सुरेश सोनी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा पवन उर्फ मोनू सोनी नयापारा तिराहा चौक के तरफ जाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद शाम सवा छह बजे मोहल्ले के ही रहने वाले संतोष यादव ने घर आकर बताया कि नयापारा चौक में मोनू को रामू यादव और उसके साथी मार रहे हैं.
Bilaspur News: गैंगवार में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 आरोपी गिरफ्तार - सिरगिट्टी पुलिस
बिलासपुर में मंगलवार की शाम हुए गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस केस में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुरानी रंजिश के चलते हमला: सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार हत्या करने की नीयत से आरोपियों ने मोनू पर ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे मोनू की मौत हो गई. हमलावरों का गुट मौका पाकर फरार हो गया. उसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल टीम बना कर संदेहियों को चिन्हांकित किया. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. केस के मुख्य आरोपी रामू यादव की मृतक से पुरानी रंजिश थी. वह मौके का इंतजार कर रहा था और समय मिलने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसने पवन सोनी की हत्या कर दी.
पकड़े गए आरोपियों के नाम:पकड़े गए आरोपियों मेंरामू यादव, समीर, किशन गिरी गोस्वामी, संदीप साहू, अभय सिंह नेताम, श्याम नायक, नीलेश यादव और इरफान खान शामिल हैं.