छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण का असरः बिलासपुर में घटने लगी है ट्रेन यात्रियों की संख्या - effect of corona infection on train service in Bilaspur

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण का असर अब ट्रेनों पर दिखने लगा है. यात्री कम होने के कारण बिलासपुर जोन के 4 लोकल यात्री ट्रेन और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के बीच लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. जिससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है.

कोरोना संक्रमण का असर, Effect of corona infection
बिलासपुर में घटने लगी है ट्रेन यात्रियों की संख्या

By

Published : May 4, 2021, 10:32 PM IST

बिलासपुरः कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने एक बार फिर ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है. यात्रियों की कमी के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है. लोकल और स्पेशल ट्रेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. रेलवे ने बिलासपुर जोन के 4 लोकल यात्री और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है.

बिलासपुर में घटने लगी है ट्रेन यात्रियों की संख्या

कोरोना संक्रमण का ट्रेनों पर असर

कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए बड़ी संख्या में रेलयात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक घट गई है. यात्रियों की संख्या कम होने का असर ट्रेनों के परिचालन पर देखा जा रहा है. रेलवे को कम यात्रियों वाली ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ रहा है. जिससे रेलवे को बड़ा नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब रेलवे एक बार फिर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है.

रेलवे आइसोलेशन कोच के इस्तेमाल पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

4 लोकल और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन रद्द

एसईसीआर सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि बिलासपुर जोन के 4 लोकल यात्री ट्रेन और 1 साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब वे लोग ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जिन्हें यात्रा करना बेहद जरूरी है. अधिकांश यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. वर्तमान में फैले कोरोना प्रकोप को देखते हुए रेलयात्री यात्रा करने से बच रहे हैं. यात्रा रद्द करने के पीछे लॉकडाउन भी एक बड़ा कारण है. ऐसे में रेलवे उन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है. जिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details