बिलासपुर:पूरे देश में लगातर यात्री ट्रेनों के रद्द होने का असर रक्षाबंधन पर पड़ने लगा (Effect of cancellation of trains in Bilaspur on Rakhi) है. ट्रेनों के रद्द किए जाने से इस बार बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को हाथों में रक्षा सूत्र नहीं बांध सकेंगी. यही वजह है कि इस बार डाक के जरिये बहनें भाइयों को राखी पोस्ट कर रही है. इधर, पोस्ट ऑफिस में अचानक बढ़े लिफाफे की डिमांड को देखते हुए डाक विभाग लिफाफों की व्यवस्था कर रहा है. पिछले वर्ष जहां 10 हजार लिफाफे डाक विभाग ने बेचे थे. वहीं, अब यह 15 हजार से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर सकता है.
बिलासपुर में डाकघर में बढ़ी भीड़ ट्रेनों के रद्द का सिलसिला जारी: बता दें कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बंधती है. इस पर्व के लिए बड़ी संख्या में बहनें ससुराल से भाई के घर पहुंचती है और राखियां बंधती है. लेकिन अब इस पर्व में भी बंद ट्रेनों का प्रभाव दिखने लगा है. लगातार ट्रेनों के संचालन रद्द होने और रद्द ट्रेनों का सिलसिला लगातार चलने की वजह से बहनें मायके जाने का ख्याल छोड़ चुकी है. बहनें अब भाइयों को डाक के माध्यम से राखियां भेज रही है.
डाक विभाग कर रहा है मांग के अनुरूप व्यवस्था:डाक विभाग हर साल राखी के समय वाटर प्रूफ लिफाफा की बिक्री करता है. बिलासपुर में लिफाफे की डाक विभाग में अत्यधिक मांगें बढ़ने लगी है. इसके लिए डाक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. यदि बात करें पिछले वर्ष की तो डाक विभाग में राखियों के लिए 10 हजार लिफाफे बेचे गए थे. अब अत्यधिक मांग बढ़ने से डाक विभाग में लिफाफा के बिकने के आंकड़े बढ़ने की बात सामने आ रही है. डाक विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में राखियों के लिए बिक रहे लिफाफे 15 हजार की संख्या भी पार कर सकती है.
यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2022: जांजगीर चांपा में फूल और सब्जियों के रेशे से तैयार हो रही अनोखी राखी
कोरोनाकाल से लेकर अब तक लगातार हो रही ट्रेनें कैंसल:करोनाकाल की पहली लहर के दौरान देश में चलने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा था. देश में कोयला की कमी के संकट को लेकर केंद्र सरकार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया है. पिछले 4 महीने में लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसी कड़ी में 2 दिन पहले भी 28 ट्रेनों को रद्द किया गया था. लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से बहनों भाइयों की कलाई पर राखी बांधने मायके नहीं जा पा रही है. यही कारण है कि डाक से राखी भेजे जा रहे हैं. डाक विभाग भी राखियों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की व्यवस्था कर उन्हें सुविधा प्रदान कर रहा है.