गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा इलाके के कई हिस्सों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आने से लोग काफी देर रात डरे सहमे रहे. कुछ समय बाद मौसम विभाग ने भूकंप आने की पुष्टि की. विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में था. दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.
भूकंप से घबराए लोग घर से बाहर निकले
महज कुछ सेकंड तक ही धरती हिली, लेकिन लोग दहशत में आ गए. बढ़ते संक्रमण के कारण लोग अपने-अपने घरों में ज्यादा समय बिता रहे हैं. दोपहर में अचानक दीवारें, पंखे और सामान हिलने लगे. लोगों को समझते देर नहीं लगी, बचने के लिए सब अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. पेंड्रा के कुछ घरों में हल्की दरारें आने की बात सामने आ रही है.