बिलासपुर: छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां कोविड-19 (covid 19) के संकट काल में पक्षकारों को राहत दिलाने के लिए विशेष 'ई-लोक अदालत' का आयोजन किया गया है. शनिवार यानी आज इस विशेष लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 3 हजार से ज्यादा समझौता योग्य मामलों का निराकरण किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 (covid 19) के कारण लंबे समय से अदालतें बंद हैं. इसके कारण मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक फाइनेंस, पारिवारिक विवाद के समझौता योग्य मामलों के पक्षकारों को दिक्कत आ रही है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य देश का ऐसा प्रथम राज्य है, जहां 11 जुलाई को विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस विशेष लोक अदालत में समझौता योग्य मामलों के पक्षकारों से पहले ही सहमति पत्र प्राप्त कर लिया गया है.
लिंक के जरिए कार्यवाही से जुड़ेंगे पक्षकार
पक्षकार कोर्ट के लिंक में जाकर सीधे वहां से जुड़ेंगे. मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी. इसमें पीठासीन अधिकारी दोनों पक्षों से मामले में समझौता किए जाने के संबंध में पूछेंगे. अगर दोनों पक्ष समझौते के लिए सहमत होते हैं, तो प्रकरण का निराकरण कर उस पर अंतिम आदेश पारित किया जाएगा. इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा मामले रायपुर जिला न्यायालय, उसके बाद दुर्ग के रखे गए हैं.