गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में प्रदेश के साथ ही सभी जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं गाड़ियों में भूसा लोड करने का काम करने वाले बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के लगभग 20 मजदूर लॉकडाउन के कारण कोरिया जिले में फंस गए हैं. जब इन मजदूरों को घर वापस जाने का साधन नहीं मिला तो ये सभी मजदूर पैदल ही निकल पड़े. बता दें कि इन मजदूरों का घर कोरिया से 180 किलोमीटर दूर है.
कोरिया में फंसे बिलासपुर के मजदूर, 180 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे पैदल - बिलासपुर में फंसे मजदूर
गाड़ियों में भूसा लोड करने का काम करने वाले बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के लगभग 20 मजदूर लॉकडाउन के कारण कोरिया जिले में फंस गए हैं. जब इन मजदूरों को घर वापस जाने का साधन नहीं मिला तो ये सभी मजदूर पैदल ही निकल पड़े.
ठेकेदार इन मजदूरों को कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ मजदूरी का काम करने लेकर आया था, जो लॉकडाउन के बाद मजदूरों को वहीं छोड़कर चला गया. वहीं घर के लिए निकले मजदूरों ने रास्ते में ही स्थित कोटमी में रुककर रात बिताई, जिसकी सूचना सुबह पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहीं रोककर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी है.
इसके साथ ही मजदूरों ने व्यक्तिगत रूप से पैसा चंदा किया और स्थानीय प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था की. जिसके बाद वाहन को कोटा के लिए रवाना किया जाएगा.