दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के तालागांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां IUCAW में पदस्थ डीएसपी शिल्पा साहू की तालागांव में ड्यूटी लगी थी. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम से रवाना होने के बाद तक शिल्पा साहू वहां मौजूद थी. इसके बाद जब शिल्पा साहू अपनी गाड़ी के पास पहुंची तो उन्होंने अपना वॉकीटॉकी वहां नहीं पाया.
सीएम के कार्यक्रम में तैनात DSP का वाकीटॉकी हुआ गुम, खोजबीन में जुटी पुलिस - walkie talkie
बिलासपुर: सीएम ड्यूटी में तैनात डीएसपी का वॉकीटॉकी गुम होने का मामला सामने आया है. डीएसपी ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि रविवार सीएम के तालागांव आने के दौरान डीएसपी डयूटी में तैनात थी.
डीएसपी शिल्पा साहू
वहीं काफी खोजबीन के बाद वॉकीटॉकी नहीं मिलने पर डीएसपी शिल्पा साहू ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.