बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले की अलग-अलग विधानसभा में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम कर रहे हैं. कार्यक्रम के लिए कबीरधाम (कवर्धा) से डीएसपी बटालियन, असिस्टेंट कमांडेंट जगदीश मिश्रा की वीवीआइपी ड्यूटी लगाई गई है. वे ड्यूटी करने शहर पहुंचे हैं. डीएसपी जगदीश मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार शाम एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. वर्दी की ताकत युवक पर दिखाते हुए डीएसपी ने युवक का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि" वहीं खुद पर मामला दर्ज होने की जानकारी लगते ही डीएसपी भी निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.वहीं अब परिवार पर काउंटर केस करने की तैयारी में जगदीश मिश्रा लगे हैं."
क्या है पूरा मामला :सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बन्नाक चौक में रहने वाले जगदीश मिश्रा डीएसपी के पद पर हैं. डीएसपी का बेटा मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहा था.तभी उसका मोहल्ले के लड़कों से विवाद हो गया. डीएसपी के बेटे ने इस बात की जानकारी अपने वर्दीधारी पिता को दी. बेटे के साथ विवाद की जानकारी मिलने पर डीएसपी जगदीश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. जगदीश ने वर्दी का रौब दिखाकर अमित यादव नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट में डीएसपी के परिवार वाले भी उनका साथ देते रहे. हमले की वजह से अमित यादव बुरी तरह से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... अबूझमाड़ के हजारों उग्र आदिवासी नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे, आज कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन |