बिलासपुर: जिले के एक गांव में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद परिजन घायल को तत्काल तखतपुर थाना में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज जारी है.
खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद
तखतपुर क्षेत्र के कुशमुली गांव निवासी होरीलाल सोनी नाम का व्यक्ति रोजी मजदूरी का काम करता है. वह अपने बड़े और छोटे बेटों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली कमाने खाने के लिए गया था. घर में उसका मझला बेटा राकेश सोनी रहता है. जो शाम करीब 7 बजे अपने पिता को फोन किया और बताया कि चाचा भीम बली शराब के नशे में खाना बनाने को लेकर गाली गलौच कर रहा है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
पढ़ें:धमतरी: बटनदार चाकू से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार