बिलासपुर: जीवनदायिनी अरपा नदी में अब मुनगा की खेती कर नदी किनारे रहने वाले किसान पैसे कमा रहे हैं. मुनगा की लगातार मांग को देखते हुए अब लोग अपने घरों में खाली पड़ी जमीन में भी मुनगा की खेती कर रहे है.कोरोना के बाद इसकी औषधीय गुणों को जानकर लोग इसे खूब पसंद करने लगे हैं. इसकी खेती से लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है. बंगाल के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से इसकी खूब मांग है. विदेशों में निर्यात की बात करें तो कंबोडिया, फिलीपींस, श्रीलंका और देश के दक्षिण भाग में इसकी मांग बढ़ने लगी है.
दक्षिण भारत में सांभर बनाने होता है इस्तेमाल: बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का मुनगा जलवायु और मिट्टी की वजह से काफी स्वादिष्ट होता है. यही कारण है कि साउथ के 5 राज्यों में इसकी काफी डिमांड है. साउथ के राज्यों में मुनगा से सांभर बनाया जाता है और सांभर का स्वाद भी इससे बढ़ता है. इसलिए साउथ में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है.
बंगाल में दवाइयों के लिए हो रहा निर्यात:अगर इसकी औषधीय गुणों की बात करें, तो बंगाल में इसके बीज से दवाई बनाई जाती है. गठिया रोग के साथ ही पुरुषार्थ बढ़ाने वाली दवाइयों में मुनगा के बीच काम आते हैं. मुनगा के बीज में ऐसे भी गुण हैं, जिससे इम्यूनिटी पावर बढ़ती है.