छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कर्रवाई - नशीली दवा की बिक्री

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध नशीली दवा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कर्रवाई की गई है.

Drug seller accused arrested in Bilaspur
नशीली दवा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2020, 10:52 PM IST

बिलासपुर:लॉकडाउन में नशीले दवा का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरी कार्रवाई सिविल लाइन थाना पुलिस ने की.

पुलिस को सूचना मिली थी कि उस्लापुर के पास एक व्यक्ति नशीली दवा का इन्जेक्शन बेचने की कोशिश कर रहा है. सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम बनाकर छापा मारने के लिए भेजा. उस्लापुर पुल के नीचे आरोपी अजय साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से थैले में रखी नशीली दवा जब्त की गई. जिसके कोई दस्तावेज भी नहीं थे. आरोपी अजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कर्रवाई की जा रही है.

आरोपी पर पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई

आपको बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से नशीली दवाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है. सिविल लाइन पुलिस आरोपी पर अवैध नशीली दवा रखने और बेचने के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, उपनिरीक्षक सी एल गढेवाल, प्र.आर.चन्द्रकांत डहरिया, आरक्षक तदवीर सिंह, मनोज बघेल, अविनाश पाण्डेय, जय साहू, संजीव जांगड़े, डेविड कुमार की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details