बिलासपुर:लॉकडाउन में नशीले दवा का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरी कार्रवाई सिविल लाइन थाना पुलिस ने की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि उस्लापुर के पास एक व्यक्ति नशीली दवा का इन्जेक्शन बेचने की कोशिश कर रहा है. सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने टीम बनाकर छापा मारने के लिए भेजा. उस्लापुर पुल के नीचे आरोपी अजय साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से थैले में रखी नशीली दवा जब्त की गई. जिसके कोई दस्तावेज भी नहीं थे. आरोपी अजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कर्रवाई की जा रही है.
आरोपी पर पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई