बिलासपुर: स्काई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रदीप अग्रवाल (Dr. Pradeep Agarwal, Director of Sky Hospital) के गायब होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब इस मामले में अपहरण होने की पुष्टि हो गई है. बिलासपुर एसपी दीपक झा ने अपहृत डॉक्टर के मिलने की बात कही है. एसपी ने बताया कि डॉक्टर को रायपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने बरामद (Police recovered from Raipur airport) किया है.
36 घंटे बाद मिले अपहृत डॉ. प्रदीप अग्रवाल- एसपी स्टाफ ने दर्ज कराई थी संचालक के गायब होने की खबर
रविवार शाम को सरकंडा थाना पुलिस (Sarkanda Police Station) के स्काई हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप अग्रवाल हॉस्पिटल से निकले थे. इसके बाद रहस्यमय ढंग से वह गायब हो गए थे. इस मामले में अस्पताल के कर्मचारी सरकंडा थाना में डॉक्टर के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि रविवार को वे करीब 4 से 5 बजे अंतिम बार देखे गए थे. जहां से वे घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे थे.
चिंता का विषय यह था कि उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. इस बीच उनके एक परिचित ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया. जबकि उन्हें यह मैसेज मिला कि वह अभी बात नहीं कर सकते है. इधर जांच के दौरान सरकंडा थाना पुलिस (Sarkanda Police Station) को उनकी कार, अस्पताल के पास ही मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी. गायब होने के बाद उन्होंने अपने स्टाफ को फोन कर गाड़ी ले जाने के लिए कहा था और यह भी बताया था कि कार में ही चाबी लगी है.
पैसे के लेनदेन को लेकर चल रहा है विवाद
उनका कॉल आने के बाद अस्पताल का स्टाफ गाड़ी लेकर आ गया था. जांच के दौरान इस बात का भी पता चला है कि पैसे के लेनदेन मामले में उनका किसी के साथ विवाद है और कई लोगों से उन्होंने कर्ज ले रखा है. गायब होने से 1 दिन पहले ही उन्होंने किसी को चेक देने की बात कही थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से भी सुराग ढूंढ रही थी. मामले में ज्यादा जानकारी नहीं देते हुए एसपी दीपक झा ने बताया डॉक्टर को रायपुर एयरपोर्ट से बरामद कर लिए हैं और आगे जानकारी ली जा रही है.
पुलिस के मुताबिक करीब 2 महीने पहले डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल (Dr Pradeep Agarwal) के खिलाफ एक डॉक्टर ने सीएमएचओ से अधिक बिलिंग की शिकायत की थी. प्रदीप अग्रवाल ने तब उनसे अपनी जान को खतरा बताया था. उस डॉक्टर के साथ प्रदीप अग्रवाल का विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले में अभी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और ज्यादा जानकारी के साथ मामले का खुलासा करेगी.