गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम लगभग तय हो गया है. मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके ध्रुव उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी होंगे. डॉ. केके ध्रुव ने अपना इस्तीफा चिकित्सा अधिकारी को भेज दिया है. जिसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने इसे आगे बढ़ा दिया है.
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मरवाही में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का काम अंतिम दौर पर चल रहा है. कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने नामों का पैनल बनाकर हाईकमान को स्वीकृति के लिए भेज दिया है. इस बीच खबर यह आ रही है कि मरवाही के खंड चिकित्सा अधिकारी केके ध्रुव को कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में फाइनल कर दिया गया है. प्रदेश चुनाव समिति से मिले इशारे के आधार पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी को आवेदन देकर इस्तीफे के पत्र को अग्रेषित कराया है और इस पत्र को लेकर खुद स्वास्थ्य संचनालय रायपुर ले जाकर जमा भी कर दिया है.