बिलासपुर: खतपुर ब्लॉक के गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला 10 महीने पुराना है. महिला 10 महीने पहले प्रसव पीड़ा गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र में कराई थी. जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में कॉटन की तीन पट्टियां छोड़ दी थी. दर्द से कराहती महिला जनस्वास्थ्य केंद्र और दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाती रही. पेट दर्द से परेशान महिला जब प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ.
पहले कराई गई ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर अब पीड़िता और परिजनों ने जन स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामला सामने आने के बाद बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन (Bilaspur CMHO Dr Pramod Mahajan) कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, नेवरा निवासी पीड़िता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कीर्ति गेंदले ने 13 जुलाई 2020 को प्रसव पीड़ा के बाद गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन कराया था. इसके बाद भी महिला के पेट में हमेशा दर्द बना रहता था. 10 महीने तक दर्द से परेशान रहने के बाद जब आखिर में महिला ने निजी अस्पताल में उसका जांच कराई. तब पता चला कि महिला के पेट में कॉटन की पट्टियां है. जिससे उसके पेट में हमेशा दर्द रहता है. जिसके बाद निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर महिला के पेट से तीन कॉटन की पट्टियां निकाली गई. पूर्व में किए गए ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर अब पीड़िता और परिजनों ने जन स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस से मामले की शिकायत की है.
खनिज ब्लॉकों की नीलामी सबसे पहले शुरू करने पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ