गौरेला पेंड्रा मरवाही : एक बार फिर छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे जीपीएम जिले का नाम रोशन यहां के दिव्यांग पैरा स्वीमिंग के तैराकों ने किया है. गुवाहाटी असम में 22वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाते हुए पैरा स्वीमर्स ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांज मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है. (Divyang swimmers won Medals)
किन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मैडल प्राप्त किया. सिनीयर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्राउस मेडल प्राप्त किया. जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल ,50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया. सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटर फलाई ,200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में हिस्सा लिया. (National Para Swimming Championship )