बिलासपुर: जिले को कोरोना संक्रमण मुक्त करने के लिए मंगलवार से सभी को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस एकीकृत अभियान को पूरा करने के लिए जिले में टीकाकरण केंद्र (vaccination center) बढ़ाए गए हैं. लेकिन अभियान के पहले दिन से ही लोगों को टीकाकरण सेंटर में भारी अव्यवस्था (Disruption in vaccination center) का सामना करना पड़ रहा है. बदइंतजामी की वजह सीजी टीका एप पर रजिस्ट्रेशन का होना बताया जा रहा है.
जिन लोगों ने सीजी टीका एप के जरिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्हें टीका नहीं लग रहा है. क्योंकि सीजी टीका एप बंद हो गया है. अभी कोविन एप के जरिए कोरोना का टीका लग रहा है. बिलासपुर में टीका केंद्रों पर वह लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं जिन्होंने सीजी टीका एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. उन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. क्योंकि सीजी टीका एप के रजिस्ट्रेशन को कोरना टीके के लिए मान्य नहीं माना जा रहा है.
सीजी टीका पर पंजीयन कराने वालों को नहीं लग रही वैक्सीन
मौजूदा समय में कोविन एप और पोर्टल के जरिए जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हें कोरोना का टीका लग रहा है. बिलासपुर के वैक्सीनेशन सेंटर पर बार-बार हंगामे की स्थिति बन रही है. लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाना पड़ रहा है. कई सेंटरों में वैक्सीनेशन नहीं होने कारण हंगामे की स्थिति भी बन गई. लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भी जाना पड़ रहा है. जिन लोगों का पंजीयन पहले सीजी टीका (CG TEEKA) एप से हुआ था, अब उन्हें दोबारा कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन (Registration in Covin App) के लिए कहा जा रहा है. जबकि इसमें कई लोग ऐसे हैं जिनको पहले के पंजीयन के आधार फर्स्ट डोज का टीका लग चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की घोषणा के बाद 21 जून से देशभर में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) की शुरुआत की गई है. इसमें 45+ के साथ 18 + का वैक्सीनेशन भी किया जाना है. इसके लिए जिले में 254 वैक्सीनेशन सेंटर शहर से लेकर गांव तक बनाए गए हैं. लेकिन इस महाअभियान के पहले दिन ही जिले के वैक्सीन सेंटरों में भारी अव्यवस्था सामने आई है. पंजीयन के बाद भी लोगों को वैक्सीन लगवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
सीजी टीका एप की वजह से हो रही दिक्कत: स्वास्थ्य विभाग
वैक्सीनेशन सेंटरों में पंजीयन की सुविधा (Facility of registration in vaccination centers) देने के बाद लोगों की भीड़ भी वैक्सीन सेंटरों में उमड़ रही है. वैक्सीन लगवाने के नाम पर जमकर हंगामा भी हो रहा है. लेकिन सेंटरों में वैक्सीनेशन का टारगेट सेट होने के कारण बहुत से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए वापस भी जाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, पहले सीजी टीका में पंजीयन होने के कारण ऐसी समस्या सामने आ रही है. लेकिन अब कोविन एप के जरिए उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है. लोग ऑनलाइन सहित सेंटरों में जाकर भी पंजीयन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. बिलासपुर में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है. 18+ के 8 लाख और 45+ के 5 लाख लोगों का वैक्सीनेशन जिले में होना है.