छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में होली की रात अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने बड़ी सफाई से हत्या के बाद बचने की कोशिश की थी.

Etv Bharat
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा

By

Published : Mar 10, 2023, 7:29 PM IST

बिलासपुर : पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के कारण एक अधेड़ की होली त्यौहार की रात पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई थी. मौत के 24 घंटे के भीतर पचपेड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसका बिलासा गुड़ी में खुलासा किया गया.दरअसल मस्तूरी जनपद क्षेत्र के पचपेड़ी थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी में होली त्यौहार की रात हत्या हुई थी. हत्या के इस मामले को पचपेड़ी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है.

होली की रात हुई थी हत्या : 48 साल का दिलीप नायक होली मनाने देर शाम को निकला था. लेकिन रात तक घर वापस नहीं पहुंचा. दूसरे दिन गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने दिलीप नायक का शव देखा. थाना से कुछ दूरी पर नट मोहल्ला में रोड के किनारे शव पड़ा था. पचपेड़ी पुलिस के साथ ही एडिशनल एसपी राहुल शर्मा, सीएसपी गरिमा द्विवेदी और फॉरेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी.

चार संदेहियों को पकड़कर पूछताछ हुई :पचपेड़ी पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की और हत्याकांड की रात जिन लोगों के साथ आखिरी बार देखा गया था, उन सभी लोगों से पूछताछ की गई. 4 संदेहियों ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इस पूरे मामले का खुलासा बिलासपुर के बिलासा गुड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने किया.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी

क्यों की गई थी हत्या : पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होली की रात मोहल्ले में नगाड़ा गाने बजाने का कार्यक्रम चल रहा था, जहां दिलीप भी पहुंचा था. जिससे आरोपी पुरानी रंजिश के कारण फिर से विवाद करने लगे. इसके बाद आरोपी हरिगोपाल जायसवाल, भागवत जायसवाल ,मनीष गुप्ता और बुदरु जायसवाल ने पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिन्हें गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details