बिलासपुर: बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप (Diarrhea outbreak in Bilaspur) लगातार जारी है. यहां डायरिया मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष मिश्रा डायरिया (director of Chhattisgarh Epidemic Control Program doctor subhash mishra) मरीजों से मिलने पहुंचे हैं. मरीजों से (Subhash Mishra met diarrhea patient in Bilaspur) मिलकर उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना है. सिम्स में 4 मरीज भर्ती है. राज्य महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा कि अभी डायरिया नियंत्रण में है. डायरिया फैलने का कारण दूषित (contaminated water causing diarrhea) पानी है.
बिलासपुर में डायरिया मरीज बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया के बहाने भाजपा ने ठोकी चुनावी ताल
तारबाहर और तालापारा इलाके का सुभाष मिश्रा ने किया दौरा
सुभाष मिश्रा ने बिलासपुर के तारबाहर और तालापारा इलाके के अलग अलग वार्डों में दौरा किया है. यहां की स्थिति का उन्होंने जायजा लिया है. यहां इस बीमारी से करीब 200 लोग प्रभावित हैं. 4 डायरिया पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है. डायरिया के बढ़ते केसों से स्वास्थ्य मंत्रालय में हड़कंप मच गया. इसलिए राज्य महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा बिलासपुर में डायरिया प्रभावित क्षेंत्रों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने डायरिया पीड़ित लोगों से मुलाकात की है. डायरिया प्रभावित क्षेत्र के दौरे में उन्होंने तारबहार और तालापारा इलाके में पीने के पाइपलाइन का निरीक्षण किया. डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि डायरिया अभी नियंत्रित हो गया है और लोगों को समय पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही लोगों को साफ पानी पीने के और भोजन में क्या लेना है इस बात की भी जानकारी दी गई है. महामारी नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में फैले डायरिया की मुख्य वजह गंदा पानी है.
Diarrhea outbreak in Chhattisgarh: दूषित पानी और खराब भोजन से होता है डायरिया, बच्चे डायरिया का ज्यादा होते हैं शिकार
गंदे पानी की वजह से फैला डायरिया- सुभाष मिश्रा
महामारी नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर सुभाष मिश्रा ने सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. स्वास्थ्य विभाग और सिम्स मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इलाज में गंभीरता दिखाने और बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश भी दिए. हम आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से तारबाहर और तालापारा क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई की वजह से डायरिया फैला. इस मौसम में फैले डायरिया ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला मुस्तैदी से मरीजों की पहचान के साथ ही उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहा है.