गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार को दो अलग अलग नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पेड्रा थाना पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.
पहला मामला: 31 मार्च 2023 का है. जिसमें को परिजनों ने पेंड्रा पुलिस थाना में पहुंचकर अपनी नाबालिग बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पेंड्रा थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. लगभग 2 महीने से तलाश में जुटी पेंड्रा थाना पुलिस की टीम को मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली. सूचना पर पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने दबिश देकर बच्ची को बरामद किया और उसका बयान दर्ज किया. इसके बाद पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस की जांच में नाबालिक पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण करने की बात सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को पाॅक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.