बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने मरवाही पहुंचे थे. जहां उन्होंने 2 महीने पूर्व भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की मरवाही पुलिस की पिटाई से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान उन्होंने राज्य शासन पर सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिना FIR दर्ज किए कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है, जो चिंता का विषय है. सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अविश्वास प्रस्ताव पर विधायकों से चर्चा
सरकार के खिलाफ JCCJ के अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर कहा, यह उनका विषय हो सकता है. मुझे उनका फोन आया था मैंने उन्हें कहा है कि अपने विधायकों से चर्चा करने के बाद आपको इस विषय पर सूचित करूंगा.