छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में फंसे बिलासपुर के छात्र, धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - CM bhupesh baghel

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के स्कूल और हॉस्टल में जिले के कुछ छात्र फंसे हुए हैं. छात्रों के परिजन के आग्रह पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छात्रों की घर वापसी कराने के लिए पत्र लिखा है.

opposition leader dharamlal kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Apr 29, 2020, 12:09 PM IST

बिलासपुर: आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में फंसे बिलासपुर के 6 छात्रों की प्रदेश वापसी के संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर बच्चों को सकुशल वापस लाने का आग्रह किया है.

धरमलाल कौशिक ने बच्चों को वापस लाने का आग्रह किया

बता दें कि श्रीकाकुलम के अशोका पब्लिक स्कूल और हॉस्टल में जिले के रहने वाले छात्र लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. ऐसे में बच्चों के परिजन और सरपंच ने नेता प्रतिपक्ष के सामने अपने बच्चों को वापस लाने के लिए पत्र सौंपा था और उनकी घर वापसी के लिए गुहार लगाई थी.

धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

छात्रों को वापस लाने का किया आग्रह

इन छात्रों को वापस लाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और मुख्य सचिव राजेंद्र प्रसाद मंडल को भी पत्र प्रेषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details