छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक ने सीएम को लिखा पत्र, श्रमिकों की मदद का किया अनुरोध - Dharamlal Kaushik wrote a letter to CM Baghel

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को आपदा राशि देने का अनुरोध किया है. साथ ही कई अन्य सुझाव दिए हैं.

dharamlal kaushik wrote a letter to cm baghel
धरमलाल कौशिक ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Apr 22, 2020, 1:39 PM IST

बिलासपुरः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों का चिंहांकित कर उन्हें एक हजार रुपए आपदा राशि देने के लिए आग्रह किया है. ताकि वे न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कई नगरीय प्रशासनों ने NGO, सामाजिक संगठनों पर रोक लगा दी थी, उसे प्रशासन के देखरेख में सहायता उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए, ताक लोगों तक खाना और बुनियादी जरुरत के सामन पहुंच सके.

अस्पतालों को जल्द मुहैया कराई जाए PPE किट और वेंटिलेटर

साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि, पीपीई किट, टेस्ट किट और वेंटिलेटर खरीद कर जल्द से जल्द अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details