बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों और दावेदारी को लेकर बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं. वहीं जनता के बीच साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को ढूंढने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर भी चल रहा है.
नगरीय निकाय चुनाव में घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 4 वार्डों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए सरकार हमला बोला है.