छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक का बघेल सरकार पर वार, लगाया वादाखिलाफी का आरोप - meeting of political parties

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में बिलासपुर के 4 वार्डों के नेताओं की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.

file
फाइल

By

Published : Nov 30, 2019, 5:57 PM IST

बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों और दावेदारी को लेकर बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं. वहीं जनता के बीच साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को ढूंढने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर भी चल रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव में घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 4 वार्डों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए सरकार हमला बोला है.

पढ़ें : महाराष्ट्र : उद्धव सरकार को बहुमत, BJP का वॉक आउट

कौशिक का बघेल सरकार पर वार

  • कांग्रेस सरकार जनता से छल कर रही है.
  • शराबबंदी के वादे को अभी तक बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया
  • शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस ने महिलाओं को ठगा, वादे से पीछे हटी सरकार
  • धान 2500 पर लेने का वादा किया था लेकिन अब 1800 रुपए ही दिए जा रहे हैं.
  • सम्पत्ति कर आधा करने के बजाय लोगों के उपर बोझ बढ़ा दिया गया है.
  • शिक्षित बेरोजगारों को सरकार ने अब तक कोई भत्ता नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details