बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अगुवाई में बिल्हा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. बीजेपी ने बुधवार को 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी की दर और मात्रा बढ़ाने समेत 1 नवंबर से धान खरीदी करने की मांग की है. धरमलाल कौशिक ने वादे से मुकरने को लेकर भी भूपेश सरकार को जमकर कोसा. उनके मुताबिक राज्य सरकार विश्वसनीयता खो रही है. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान नीति को बेहतर बताते हुए कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप भी लगाया. बिल्हा के शनिचरी बाजार में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
अंग्रेजों ने भी नहीं जलाया रात में बहू बेटियों का शव: शिवकुमार डहरिया