रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की राजनीति में उठापटक की आशंक जताई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढाई-ढाई साल फार्मूले के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कहा कि कांग्रेस आलाकमान को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर ढाई साल वाला फार्मूला क्या तय किया गया है. कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता भी जानने का हक रखती है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन रहेगा पार्टी आलाकमान को निर्धारित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनकी लड़ाई के बीच में जनता पिस रही है इसलिए आलाकमान बताए कि दोनों के बीच क्या करार हुआ है.
पढ़ें : इशारों में सीएम बघेल से नाराजगी की बात मान गए 'बाबा' ! कहा- कल भी बदल सकते हैं CM, राजनीति में कुछ स्थाई नहीं
भूपेश बघेल ने दिया था बयान
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले ने जोर पकड़ लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है. सीएम बघेल ने कहा कि अगर आलाकमान का आदेश होगा, तो वे तुरंत इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें पद का मोह नहीं है. वे बोले कि जो इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें देश और प्रदेश के विकास से दिक्कत है. बिलासपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि, 'किसी का कार्यकाल तय नहीं होता, हाईकमान फैसला लेता है.'
पढ़ें : ढाई-ढाई साल के फॉर्मूल पर सीएम का बड़ा बयान, 'हाईकमान कहें तो अभी इस्तीफा दूंगा, पद का मोह नहीं'
सिंहदेव ने ETV भारत को दिया था बयान
ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर सरकार गठन के वक्त बहुत चर्चा हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम पद के प्रबल दावेदार थे और भूपेश बघेल को हाईकमान ने ये जिम्मेदारी सौंप दी थी. खबरें थीं कि ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर बात बनी थी. ETV भारत ने इसे लेकर जब मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की तो उन्होंने इस मुद्दे को मीडिया की देन बताया लेकिन संभावनाओं से इनकार नहीं किया. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नाराजगी की खबरों पर भी वे बातों में उलझाते नजर आए. वहीं आगामी 6 महीने में मुख्यमंत्री के बदले जाने को लेकर जब टीएस सिंह देव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा किसीएम कल भी बदल सकते हैं और हो सकता है कि आने वाले 20 साल भी ना बदले जाएं. पॉलिटिक्स में सब कुछ समय और परिस्थिति के हिसाब से होता है.