छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: धरमलाल कौशिक ने बलरामपुर में महिला की मौत मामले में की मुआवजे की मांग - सूरजपुर अस्पताल

बलरामपुर में रहने वाली गरीब महिला की उसके पति ने प्राइवेट गाड़ी बुक कराकर सूरजपुर अस्पताल में इलाज कराने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते पर ही उसे पुलिस ने नाके पर रोक लिया, जिससे महिला की मौत हो गई. अब मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Dharamlal Kaushik accused the government
धरमलाल कौशिक ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

By

Published : Aug 4, 2020, 2:45 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 7:01 AM IST

बिलासपुर: बलरामपुर में एक गरीब महिला की मौत का मामला अब गरमाने लगा है. इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रदेश से बैरिकेड्स हटाने के अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बलरामपुर में महिला की मौत मामले में मुआवजे की मांग

दरअसल, बलरामपुर में रहने वाली गरीब महिला की उसके पति ने प्राइवेट गाड़ी बुक कराकर सूरजपुर अस्पताल में इलाज कराने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते पर ही उसे पुलिस ने बेरिकेड्स पर रोक लिया. इतना ही नहीं उसे इलाज कराने के लिए आगे नहीं जाने दिया गया. महिला और उसके पति को वापस उनके घर भेज दिया गया, लेकिन महिला की रास्ते में हालत खराब हो गई, जिससे महिला की मौत हो गई. गाड़ीवाले ने भी महिला की लाश को बीच सड़क पर छोड़ दिया.

शर्मसार मानवता: ई-पास नहीं होने पर पुलिसवालों ने रोकी गाड़ी, इलाज नहीं मिलने से बीमार महिला ने तोड़ा दम

सरकार ने पैसा कमाने के लिए बैरिकेड्स लगाए

इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक अब सरकार को आड़े हाथों लिया है. साथ ही पुलिस के जिम्मेदार कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग किया है. साथ ही राज्य सरकार की बेरिकेड्स लगाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने स्पष्ट आरोप लगाया कि सरकार पैसे कमाने के लिए बेरिकेड्स या नाका लगाने का फैसला लिया है.

सरकार को सबसे पहले बैरिकेड्स को हटाना चाहिए

नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं ठहरे सरकार पर ताबाड़तोड़ हमला करते रहे. उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेरिकेड़्स की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शासन के निर्देश का पालन करते हुए पुलिसकर्मियों से गलती हुई है, जिसकी वजह से एक गरीब महिला की मौत हो गई. लिहाजा सरकार को सबसे पहले बैरिकेड्स को हटा देना चाहिए.

Last Updated : Aug 4, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details