छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ सिंहदेव ही नहीं, कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं: धरमलाल कौशिक - धरमलाल कौशिक

स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बड़ा बयान दिया है. ETV भारत से खास बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

dharamlal kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Jul 2, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:07 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. विपक्ष में बैठी भाजपा को सरकार के इस फैसले ने नया मुद्दा दे दिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर न सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बल्कि और भी कई बड़े नेता हैं जो अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं और ये कुछ दिनों बाद उजागर हो जाएगा.

धरमलाल कौशिक की ETV भारत से खास चर्चा

भूपेश बघेल पर वादाखिलाफी का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'वर्तमान सरकार दुर्घटना की सरकार है. पिछले तीन कार्यकालों में पराजित होने के बाद ये सरकार प्रदेश के जनता को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा जब वादा निभाने के मुद्दे पर उनके ही मंत्री कुछ कहते हैं तो इनके मुखिया नाराज हो जाते हैं. जो इनके भीतरी अंतर्कलह को उजागर करता है'.

रमन ने कहा- ताश के पत्ते ती तरह बिखर जाएगी सरकार

इससे पहले रमन सिंह ने भी बुधवार को सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा था. पूर्व सीएम ने कहा था कि बोलने वाले मंत्रियों को चुप कराया जा रहा है और जो बोल रहे हैं उनका कोई औचित्य नहीं है. सिंह ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो कांग्रेस सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी.

पढ़ें: हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव का पलटवार

टीएस बाबा ने विपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि विपक्ष किसानों को लेकर लगातार जो दुष्प्रचार कर रही है. उस सन्दर्भ को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. इसके जवाब में धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो बातें हैं, वो सबके सामने हैं.

लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में कोरोना के हालात पर ETV भारत से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के अनुरूप संसाधन जुटाने में नाकाम है और प्रदेश में जांच का दायरा न तो बढ़ाया जा रहा है और न ही आधुनिक किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना को लेकर अच्छे इंतजाम हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details