छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार के बाद बोले कौशिक- 'कांग्रेस में दम है तो निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए' - प्रशासनिक दुरुपयोग का गंभीर आरोप

धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग हुआ है.

चित्रकोट में कांग्रेस की जीत पर बोले कौशिक

By

Published : Oct 24, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 5:00 PM IST

बिलासपुरः दंतेवाड़ा के बाद चित्रकोट उपचुनाव में भी कांग्रेस ने बड़ी और शानदार जीत हासिल की है. कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने 17862 वोटों से जीत हासिल की है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एक बार फिर राज्य सरकार पर प्रशासनिक दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ETV भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

'कांग्रेस में दम है तो निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए'

नेता प्रतिपक्ष ने ETV भारत से खास चर्चा के दौरान कहा कि चित्रकोट में कांग्रेस की जीत प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर हासिल की गई जीत है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब भी यदि सरकार में दम है तो वो निकाय चुनाव को प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए.

निकाय चुनाव करवा लें सरकार
वहीं हरियाणा में पेंच फंसने और महाराष्ट्र में बीजेपी की सीट कम होने की संभावना पर सवाल पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि दोनों ही जगह हमारी सरकार बनेगी और पार्टी का परफॉर्मेंस बेहतर होगा. प्रदेश में भाजपा को आत्ममंथन की आवश्यकता है या नहीं पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से निकाय चुनाव करवा लें सरकार फिर पता चल जाएगा कि किसको आत्ममंथन की जरूरत है .

Last Updated : Nov 3, 2019, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details