बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. ETV भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रही है. ऐसा करके कांग्रेस, भाजपा के ही पदचिन्हों पर चल रही है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन रमन सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाया था और आज कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि भाजपा ने जो निर्णय लिया था वो सही था.
संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर निशाना नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति शासन के काम को आसान बनाने के लिए की जाती है. भाजपा ने जब इस बात की पहल की थी तो कांग्रेस पूरे 5 साल इसका विरोध करती रही. इसके साथ इस मामले को कोर्ट में भी लाया गया था. अब कांग्रेस ने इसी रास्ते पर चलकर ये साबित किया है कि भाजपा का फैसला सही है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट
नाकामी छिपाने भाजपा पर लगा रही आरोप
वहीं राजस्थान के वर्तमान हालात पर इशारा करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर भारी असंतोष है. कांग्रेस पार्टी के कामकाज को लेकर देशभर में अंतर्कलह है जो विस्फोट के रूप में सामने आ रहा है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी संकट की स्थिति में आ चुकी है. कांग्रेस में घिरे असन्तोष से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी पर आरोप लगाकर अपनी नाकामी छिपा रही है.
मरवाही उप चुनाव पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी में भारी अंतर्विरोध की ओर इशारा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दिनों मरवाही में पूरा राजनीतिक तंत्र सक्रिय है. कौशिक ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मरवाही में जब तमाम प्रत्याशी मैदान में होंगे, तब पिक्चर साफ होगी.