बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकिल का वितरण किया. उन्होंने ट्राइसाइकिल देते हुए कहा कि दिव्यांगजन विषम परिस्थियों में भी सबको प्रेरित करते हैं.
'दिव्यांग शब्द गतिमान रहने का प्रतीक'
धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा जीवन हमेशा विषमताओं के बीच सार्थकता के लिए समर्पित रहता है. लेकिन समाज में दिव्यांगता के कारण किसी के प्रगित के पथ पर रोढ़ा न हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की है. उन्होंने दिव्यांग शब्द को विषम परिस्थियों में गतिमान रहने का प्रतीक शब्द बताया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग सेवा भी नारायण सेवा है. इसलिये विषम परिस्थियों में जीवन यापन कर रहे दिव्यांगजनों की मदद के लिए सबको सामने आने की जरूरत है.