बिलासपुर: विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के मतदान के परिणाम भले ही जो भी आए, लेकिन प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बीजेपी की जीत को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं और सभी जगह कमल खिलने का दावा कर रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने हरियाणा-महाराष्ट्र समेत उपचुनाव में किया BJP की जीत का दावा - claimed to win Chitrakote
देशभर के 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजेपी की जीत की दावा किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वो तीन चौथाई सीटों से पहले से बेहतर परफॉर्म करने वाले हैं. वहीं प्रदेश सरकार के 9-10 महीनों के काम से नाखुश चित्रकोट की जनता भी बीजेपी को मौका देने वाली है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बस्तर की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है, जिसका असर उपचुनाव में देखने को मिलेगा.
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ का चित्रकोट सीट शामिल है.