बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान मरवाही उपचुनाव की तस्वीर साफ कर दी है. धरमजीत सिंह ने कहा कि मरवाही से अमित जोगी ही हमारे उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने भूपेश सरकार के संसदीय सचिव,निगम,मंडल में नियुक्ति का जमकर विरोध किया.
विधायक धर्मजीत सिंह ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'जब सरकार कोरोना काल में बजट का तीस प्रतिशत काट रही है, तो ऐसे में संसदीय सचिव,निगम,मंडल की नियुक्ति सरकार को नहीं करना चाहिए. इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. विधायक धर्मजीत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हाथी को बचा नहीं पा रही है, ऐसे में संसदीय सचिव के रूप में सफेद हाथी पालने की क्या जरूरत है.
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार कोराजस्व एवं आपदा नियंत्रण मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचे थे. मंत्री ने कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारियों की मीटिंग की थी.