छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार पर धरमलाल कौशिक का हमला, कहा-राज्य में माफिया का बोलबाला - बिलासपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरा होने को लेकर धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2 साल के दौरान राज्य में अपराध और महिलाओं का अपमान बढ़ा है. कांग्रेस के शासन में प्रदेश का विकास कार्य ठप हो चुका है. राज्य में माफिया का बोलबाला शुरू हो चुका है.

dharam-lal-kaushik-targets-2-years-of-chhattisgarh-government-in-bilaspur
छत्तीसगढ़ सरकार पर धरमलाल कौशिक का हमला

By

Published : Dec 14, 2020, 2:39 AM IST

बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर प्रत्येक मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कई मसलों पर जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ सरकार पर धरमलाल कौशिक का हमला

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सिरगिट्टी तिफरा से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विषय में जानकारी दी. सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी गतविधियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सलाह दिए. पार्टी की कार्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके.

बिलासपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष EXCLUSIVE: आलाकमान बताए कि ढाई-ढाई साल पर क्या करार हुआ, लड़ाई में पिस रही जनता

राज्य में माफिया का बोलबाला

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भूपेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2 साल के दौरान राज्य में अपराध और महिलाओं का अपमान बढ़ा है. कांग्रेस के शासन में प्रदेश का विकास कार्य ठप हो चुका है. राज्य में माफिया का बोलबाला शुरू हो चुका है.

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए

पढ़ें: किरणमयी नायक का बयान छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान, मांफी मांगनी चाहिए: धरमलाल कौशिक

किरणमयी नायक को नसीहत

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान पर प्रतिक्रिया दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किरणमयी नायक एक जिम्मेदार पद पर बैठी हैंं, उन्हें ऐसी बातों से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details