छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए धरमलाल कौशिक ने विधायक निधि से दिए 30 लाख रुपये - Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik gave Rs 30 lakhs

कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. जिसको देखते हुए मंत्री, विधायक, सांसद अपने क्षेत्र में हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने भी अपने विधायक निधि से 30 लाख रुपये दिए हैं.

Dharam Lal Kaushik gave 30 lakh rupees
धरम लाल कौशिक ने दिए 30 लाख रुपये

By

Published : Apr 21, 2021, 10:53 PM IST

बिलासपुरः कोरोना की दूसरी लहर से त्राही-त्राही मच गया है. कोविड से पूरा देश परेशान है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर राज्य अपने स्तर पर काम कर रहा है. छत्तीसगढ़ में इस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन और सांसद विधायक अपनी तरफ से हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना से निपटने के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपये की स्वीकृती दी है. जिसमें मरीजों का उपचार और जरूरत के सामान को खरीदा जा सके. धरमलाल कौशिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला बिलासपुर को 15 लाख रुपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया जिला मुंगेली को 15 लाख रुपये दिए हैं.

पूर्व सीएम ने भी किया मदद

पूर्व सीएम और राजनांदगांव से विधायक रमन सिंह ने जिले के लिए आर्थिक मदद पेश की है. रमन सिंह ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए हैं. रमन सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपए की स्वीकृति वेंटिलेटर मशीन और कोविड संबंधित उपकरण खरीदने के लिए दिया है. साथ ही रमन सिंह ने 50 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर विधायक कार्यालय में जनता की सेवा के लिए उपलब्ध कराए हैं.

कवर्धा को वन मंत्री ने दिए 85 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 लाख रुपए

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में हर संभव हो रहा मदद

कवर्धा में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रातों-रात 25 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं. शाम तक 60 और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने की बात कही जा रही है. इन ऑक्सीजन सिलेंडर को कवर्धा के कांग्रेस भवन से दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details