बिलासपुर: देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाई जा रही है. शहर के शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. भक्त आज अपने आराध्य भगवान शिव की आराधना के लिए मंदिरों में जुटे हुए हैं. बिलासपुर के बीचों-बीच मध्यनगरी स्थित अष्टमुखी शिव मंदिर की अपनी अलग महिमा है. यहां दूर-दूर से भक्त अष्टमुखी शिवजी के दर्शन करने पहुंचते हैं.
अष्टमुखी शिव मंदिर को पंचायती शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर करीब 100 साल पुराना बताया जाता है. पहले यह मंदिर छोटे रूप में था. लेकिन अब यह भव्य रूप ले चुका है. यहां स्थानीय लोगों के अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी अष्टमुखी शिवजी के दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां पहले एक छोटे से शिवलिंग को स्थापित किया गया था. लेकिन मंदिर के बढ़ते महत्व को देखते हुए दो करीब दशक पहले एक विशाल अष्टमुखी शिवलिंग की स्थापना की गई.
SPECIAL: भूगर्भ से उत्पन्न हुए देवबलोदा के शिवजी, जानें मंदिर के पीछे की कहानी