बिलासपुर:आज से शिव जी के पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. जिसके बाद नगर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. शिव भक्त बेलपत्र, फूल, धतूरा, जल लेकर शिव मंदिर पहुंचे और बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति, समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए. दूसरे जिलों से भी कांवरिए कांवड़ से जल चढ़ाने शिवालय पहुंचे.
पढ़ें:शुरू हो गया भोले की भक्ति का महीना सावन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होंगे दर्शन
सावन महीने में कई शुभ संयोग
भगवान शिव को सावन मास अति प्रिय हैं. इस वजह से सावन का पूरा महीना शिवपूजन के लिए खास महत्व रखता है. इस बार सावन महीने में कई शुभ संयोग बन रहे है. सोमवार से शुरू हुए पहले सोमवार का समापन भी सोमवार को ही होगा. सभी पांचों सोमवार पर भी शुभ योग बन रहे है. जिससे इसमें किया गए अनुष्ठान व अन्य कार्य मंगलकारी व शुभ फल देने वाले रहेंगे. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवां व अंतिम सोमवार सावन पूर्णिमा के दिन 3 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन सोमवार के व्रत पूजन से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. इसी वजह से सावन सोमवार का विशेष महत्व है.
पढ़ें:मां पाताल भैरवी मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक, कोरोना को खत्म करने के लिए की प्रार्थना
सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
कोरोना महामारी से परेशान होने के बाद और लॉकडाउन में 3 महीने घरों में कैद रहने के बाद आए सावन में भक्त शिवभक्ति में इतने डूब गए कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.