छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़े काम का है ये डिवाइस, वाटर सेविंग के साथ क्लीननेस का भी रखता है ध्यान - छात्र

बिलासपुर के छात्रों ने जल के सीमित उपयोग, जल संरक्षण और जलजनित रोगों से बचाव के लिए एक डिवाइस बनाया है. इसका डिवाइस का नाम स्वच्छाग्रह इजी टैप रखा गया है.

स्वच्छाग्रह इजी टैप

By

Published : Jul 21, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 4:57 PM IST

बिलासपुर: जल का बचाव, जल का संरक्षण और जल जनित रोगों से सुरक्षा एक समसामयिक विषय है. लाख कोशिशों के बाद भी इन महत्वपूर्ण मुद्दों का एक साथ समाधान नहीं मिल पाया था. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे होनहार छात्रों से रूबरू कराएंगे जिन्होंने एक ऐसा अनोखा डिवाइस बनाया है जो वाकई किसी कमाल से कम नहीं है. छात्रों की ओर से बनाए गए इस डिवाइस को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी सराहा है. छात्रों के इस डिवाइस से न केवल जल का संरक्षण होगा बल्कि जल जनित रोगों से सुरक्षा मिल सकेगी.

वाटर सेविंग डिवाइस

जिस डिवाइस को आप देख रहे हैं उसे बिलासपुर के उत्तम कुमार तम्बोली, पूनम सिंह की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इसका नाम दिया है "स्वच्छाग्रह इजी टैप" रखा गया है. इस डिवाइस को प्रमुख रूप से जल के सीमित उपयोग, जल संरक्षण और जलजनित रोगों से बचाव के लिए बनाया गया है. अगर हम डिवाइस के मैकेनिज्म की बात करें तो यह बहुत ही सरल और सस्ता है. छात्रों ने बताया कि ये डिवाइस लीवर प्रणाली पर काम करता है.

डिवाइस बनाने की प्रक्रिया
इस डिवाइस को बनाने के लिए खाली डिब्बे में एक पतले पाइप को डाला जाता है और पानी से भरे दूसरे डब्बे को रस्सी के सहारे जमीन पर लीवर से जोड़ दिया जाता है. पैर से जैसे ही लीवर को दबाया जाता तो डब्बे के पाइप से सीमित मात्रा में पानी बाहर गिरने लगती है. डब्बे के अंदर एक ऐसी प्रणाली को भी विकसित किया गया है जो डब्बे के अंदर पानी की मात्रा कम होने पर आवाज़ के साथ इंडिकेटर के रूप में काम करती है, साथ ही डिवाइस के नीचे पानी जहां गिरता है वहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी विकसित किया गया है.

डिवाइस की खासियत
इस डिवाइस को बनानेवाले छात्रों का कहना है कि डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हाथ धोने के दौरान सीमित पानी का ही इस्तेमाल होता है साथ ही पानी के अलावा किसी भी अन्य चीज से यूजर का संपर्क नहीं होता. इससे संक्रमित पानी से जलजनित रोग फैलने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है. यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र ने बीते विश्व जल दिवस के दिन इस डिवाइस की भरपूर प्रशंसा की थी, और इसे मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी माना है.

Last Updated : Jul 21, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details