बिलासपुर : प्रदेश के दूसरे बड़े शहर बिलासपुर में हवाई सेवा का सपना अभी भी धरातल पर पूरा नहीं हुआ है. वर्षों से लगातार हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी अभी भी बिलासपुर शहर से हवाई उड़ान का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है.
चकरभाठा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य अब भी अधूरा दरअसल वर्ष 2017 में दो अलग-अलग मामलों पर जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका में बिलासपुर से देश के बड़े शहरों की हवाई कनेक्टिविटी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा गया था कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर में हवाई सेवा की सख्त जरूरत है.
निर्माण कार्य में आई थी गति
मामले में हाईकोर्ट ने लगातार जनहित का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन को जल्द काम कराने के निर्देश भी दिए गए थे. हाईकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद ही चकरभाठा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में गति आई और एअर स्ट्रिप, लाउंज काउंटर समेत अनेक सुविधाओं पर काम भी पूरा किया गया.
आदेश के बाद भी लटका है काम
हाईकोर्ट ने बीते वर्ष मामले में अपने फाइनल हियरिंग में लाइसेंस मिलने के बाद जल्द हवाई सुविधा बहाल के निर्देश देते हुए मामले को निराकृत कर दिया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी बिलासपुरवासियों को अभी तक हवाई सुविधा नहीं मिली है. लिहाजा याचिकाकर्ताओं ने एक बार फिर से कोर्ट के शरण में जाने का मन बना लिया है.