गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा पुलिस ने ग्राम सचिव से मारपीट कर फरार आरोपी उप सरपंच को गिरफ्तार (Deputy sarpanch arrested for assaulting) किया है. पुलिस ने मामले में उप सरपंच को गिरफ्तार करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव पतगवा से जुड़ा हुआ है. जहां के सचिव ने शरद गुप्ता की तरफ से पेण्ड्रा पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें लिखा था कि पतगवां पंचायत भवन में उप सरपंच रामअवतार सोनवानी की ओर से मारपीट और गाली-गलौज कर दस्तावेज कैश बुक को फाड़ दिया.
जगदलपुर: आदिवासी युवक से व्यवसायी ने की मारपीट, अब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा समाज
जिस पर थाना पेंड्रा पुलिस ने कार्रवाई दौरान आरोपी की ओर से दस्तावेज फाड़ना सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी उपसरपंच रामअवतार सोनवानी को पुलिस के द्वारा उसके खिलाफ अपराध दर्ज होने की भनक लग गई और वह घटना दिनांक से फरार हो गया. जिसकी लगातार पता तलाश कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा था. थाना प्रभारी पेंड्रा एवं टीम को मुखबीर सूचना आधार मिली कि उपसरपंच सोनवानी अपने निवास में कुछ लेने के लिए आया है. जिस पर तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. वहीं पेण्ड्रा पुलिस आरोपी उप सरपंच को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.