छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिप्टी कलेक्टर को मिला मरवाही SDM का अतिक्त प्रभार - कलेक्ट्रेट पेंड्रा

मंत्री जयसिंह अग्रवाल की घोषणा के बाद मरवाही में राजस्व कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया है. इसके साथ ही मरवाही डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय दंडाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Collector Office
कलेक्टर कार्यालय

By

Published : Jul 28, 2020, 3:35 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की घोषणा के बाद मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर डोमन सिंह के आदेश पर डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह को अनुविभागीय दंडाधिकारी (Sub-divisional magistrate) मरवाही के कार्यों के संपादन का दायित्व सौंपा गया है.

कलेक्टर के आदेश की कॉपी

पढ़ें- लापरवाही: क्वॉरेंटाइन किए गए जनपद CEO ने किया मंत्री अग्रवाल का स्वागत, सकते में मंत्री

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर जिले के अंतर्गत प्रशासनिक और राजस्व संबंधी कार्यो को सुचारू रूप जारी रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह को आगामी आदेश तक अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा.) और अनुविभागीय दण्डाधिकारी,अनुविभाग और तहसील मरवाही के कार्यों के संपादन का दायित्व सौंपा है. इस आदेश को तत्काल प्रभावी किया गया है.

मरवाही अनुविभाग के लिए दंडाधिकारी नियुक्त

बता दें कि राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही को अनुविभाग बनाए जाने की घोषणा की थी, जिसके परिपालन में कलेक्टर डोमन सिंह ने मरवाही अनुविभाग के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह की नियुक्ति की गई है. रवि सिंह स्थायी रूप से मरवाही में रहेंगे और उनका मुख्यालय भी मरवाही रहेगा.

लोगों को नहीं जाना होगा पेंड्रा

मरवाही में ही अनुविभाग (Subdivision) बनाए जाने से अब क्षेत्र के लोगों को अनुविभागीय कार्यों के लिए पेंड्रारोड नहीं जाना पड़ेगा. मरवाही तहसील के 86 ग्रामों के ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे.अब मरवाही इलाके के लोगों को राजस्व प्रकरणों समेत शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे. इसके पहले क्षेत्र के लोगों को हर काम के लिए पेंड्रा जाना पड़ता था, लोगों की समस्या को देखते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व कार्यालय प्रारंभ करने का जिला कलेक्टर को आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details