गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही इलाके में काफी घना कोहरा (Dense fog in Gaurela Pendra Marwahi ) छाया हुआ है. गाड़ी की रफ्तार काफी कम नजर आ रही है. ठंड से भी लोग परेशान दिखे. रविवार को पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा.
Weather changed in Gaurela Pendra Marwahi: बीते दिनों जिले में ठंड थोड़ी कम हुई थी. लेकिन रविवार को दिन भर रुक-रुक हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. सुबह से ही इलाके में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी 5 मीटर है. जिससे लोग गाड़ियां भी काफी धीरे चला रहे हैं. बारिश के बाद ठंड बढ़ने से चौक-चौराहों पर लोग अलाव जलाकर बैठे दिख रहे हैं. कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है. ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चली. ठंड बढ़ने से इंदिरा उद्यान सहित दूसरे स्थानों पर रोजाना सुबह टहलने वालों की संख्या भी काफी कम दिखी.