बिलासपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बिलासपुर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है.
बता दें कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 की वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्करों को दी गई है. उसके बाद गाइडलाइन के अनुसार ही देशभर में वैक्सिनेशन किया जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बिलासपुर के वकीनों ने अपने अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा के माध्यम से हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि गाइडलाइन के अनुसार दी जा रही वैक्सीन की डोज में फ्रंट लाइन में पुलिस है. पुलिस को हमेशा अधिवक्ताओं के संपर्क में रहना पड़ा है. अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को अबतक इससे वंचित रखना गलत है.