छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, टोटल लॉकडाउन की मांग

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब टोटल लॉकडाउन की मांग उठ रही है. जिले में कोरोना के अब तक कुल 66 मरीजों की मिल चुके हैं. जिससे लोग अब पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं.

Demand of Total lockdown
टोटल लॉकडाउन की मांग

By

Published : Sep 9, 2020, 3:21 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही जिले में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों और व्यापारी शासन-प्रशासन से जिले में लॉकडाउन करने की मांग कर रहे हैं.

टोटल लॉकडाउन की मांग

लोगों का कहना है कि प्रशासन इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा है. जिले में एक के बाद एक कोरोना के मरीजों की पहचान हो रही है. 2 दिन पहले एक कोरोना संक्रमित मसाला व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत हुई है. लोग इससे दहशत में हैं. साथ ही लोग स्थानीय प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों और व्यापारियों की मानें तो स्थानीय प्रशासन कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है. व्यापारी तो चाह रहे हैं कि नगर में पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में टोटल लॉकडाउन करने की मांग

लॉकडाउन के पक्ष में व्यापारी

नगर पंचायत अध्यक्ष भी लॉकडाउन के पक्ष में हैं. जल्द ही सभी व्यापारियों की बैठक के बाद 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन पर चर्चा करने की बात कही जा रही है. स्थानीय प्रशासन भी लगातार लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घर में ही रहने की समझाइश दे रहा है.

जिले में कुल 34 एक्टिव केस

बता दें कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 9 और मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब तक कुल 66 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से अब तक कुल 34 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 32 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details