बिलासपुर: न्यायधानी में हवाई सेवा की मांग को लेकर रिकॉर्ड 113वें दिन यानी आज भी आंदोलनकारी आंदोलन में जुटे दिखे. इससे पहले शहरवासियों ने रेलवे जोन को लेकर रिकॉर्ड 180 दिनों से अधिक सतत आंदोलन में जुटे थे और उन्हें कामयाबी भी मिली थी.
बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने अब राष्ट्रपति से लगाएंगे गुहार - सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 2 मार्च को
बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग को लेकर 113वें दिन यानी आज भी आंदोलन जारी है.
आंदोलनकारियों ने बताया कि आने वाले 2 मार्च को जब सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शहर पहुंचेंग, तो उन्हें ज्ञापन देकर उनसे जल्द हवाई सुविधा की मांग की जाएगी. साथ ही आगमी संसदीय सत्र के दौरान भी संसद घेरने की रणनीति बनाई जा रही है.
बता दें कि बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कई बार याचिकाकर्ताओं के हक में निर्देश दिया है, लेकिन लंबे समय के बाद भी स्थानीय लोग इस सुविधा से अब तक वंचित हैं.