बिलासपुर: पिछले दिनों बिलासपुर में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन से पहले यूथ नेताओं दो गुटों में मारपीट हो गई थी. इस घटना में एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के उपर हमला कर दिया था. जिसमे युवा कांग्रेस के मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद घायल पक्षों के लोगों ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज:हमला के दूसरे दिन सतनाम सेना के लोगों ने बिलासपुर सिविल लाइन थाना पहुंचे. उन्होंने हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों पर हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया है. कांग्रेस के ही बिलासपुर यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट और हमला करने का आरोप लगा है.
Bilaspur News: क्षत्रिय समाज की मांग, महौल बिगाड़ने वालों पर हो कार्रवाई - बिलासपुर यूथ कांग्रेस
बिलासपुर में कुछ दिन पहले हुए यूथ कांग्रेसियों के आपसी मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इससे कांग्रेसियों के साथ समाज के लोग भी आमने सामने आ गये हैं. क्षत्रीय समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय बिलासपुर और आईजी कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर यूथ कांग्रेसी के नेताओं के आपसी लड़ाई को समाजिक रूप देने से रोकने अपील की है. समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर समाजिक समरता बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक समरसता बिगाड़ने का आरोप: क्षत्रिय समाज का आरोप है कि "वर्चस्व की लड़ाई में एक दूसरे के ऊपर हमला किया गया है. मामले में जबरदस्ती समाज को आगे कर सामाजिक समरसता बिगाड़ने के प्रयास किया जा रहा है. इस पर पुलिस को ज्ञापन देते हुए क्षत्रिय समाज ने मांग की है कि ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि व्यक्तिगत वर्चस्व की लड़ाई को जातिवाद से ना जोड़ा जाए और शहर का माहौल खराब ना हो."
मामले में दो समाज आमने सामने:मामले मेंराजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई पर समाज को लाकर जबरदस्ती मामले को जातिवाद का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर राजपुत क्षत्रीय समाज के लोगों ने भी बड़ी संख्या मे एसपी और आईजी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
TAGGED:
Bilaspur News