छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News बिलासपुर के चकरभाठा में तीन दिन पुरानी लाश मिली - चकरभाठा में तीन दिन पुरानी लाश मिली

dead body found latest news बिलासपुर जिले के चकरभाठा इलाके में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है. लाश दो से तीन दिन पुरानी है. जिससे शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. decomposing body found in Chakarbhatha

decomposing body found in Chakarbhatha
बिलासपुर के चकरभाठा में पुरानी लाश मिली

By

Published : Nov 7, 2022, 10:34 AM IST

बिलासपुर:चकरभाठा क्षेत्र में अज्ञात युवक की ब्रिज के नीचे लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आस पास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाने पर भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच कर रही है.

तीन दिन पुरानी लाश मिली:पुलिस के अनुसार लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है. जिस वजह से लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान और मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. जिससे शुरुआती तौर पर पुलिस इसे स्वाभाविक मौत मान रही है. मृतक के शरीर पर भूरे रंग का पैंट है.

सरगुजा में घर की जमीन ने उगली लाश, जानिए कैसे खुला राज

चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम (Chakarbhatha police station in charge ) ने बताया" आमतौर पर रेलवे क्षेत्र में शाम ढलने के बाद शराब पीने वालों की लगभग काफी संख्या मे भीड़ जुटती है. अनुमान लगाया जा रहा है की कोई ऐसा ही शख्स किसी तरह के हादसे का शिकार होकर गिरा होगा. जिसके कारण उसकी मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण स्पष्ट हो पाएगा जांच जारी है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details