Decision To run Canceled Trains: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 6 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला टला - रायपुर दुर्ग मेमू स्पेशल
Decision To run Canceled Trains : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. यहां रद्द की गई ट्रेनों में से 6 ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से लोगों को राहत होगी Bilaspur Railway Division
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों में 6 ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय और तिथि पर, निर्धारित रूट पर चलाई जाएगी. जिससे यात्रियों को भारी राहत मिली है. रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है.
लाजकुरा में वाई कर्व का काम जारी: लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान के वाई-कर्व पर कार्य चल रहा है. यहां नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. अब रेलवे ने फैसला किया है कि यहां रद्द की गई ट्रेनों में से 6 रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने 06 ट्रेनों को रिस्टोर किया है
कैंसिल ट्रेनों में इन ट्रेनों को चलाने का फैसला
17 और 18 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस निर्धारित समय से चलेगी
19 और 20 अक्टूबर 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलेगी
16 और 17 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से रन करेगी
17 और 18 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस को भी रिस्टोर किया गया
12 अक्टूबर 2023 से रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर दुर्ग मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
12 अक्टूबर 2023 से दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग रायपुर मेमू स्पेशल अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
रेलवे के इस फैसले से एक ओर जहां रेल यात्रियों को राहत मिली है. तो दूसरी ओर रेलवे की कमाई पर पड़ने वाला असर भी कम होगा. रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लेकर यात्रियों के हक में अच्छा कदम उठाया है.